¡Sorpréndeme!

Breaking News: हनुमान जयंती के जुलूस को दिल्ली में पुलिस ने इस वजह से आगे जाने से रोका | ABP News

2025-04-13 13 Dailymotion

दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे एक जुलूस को पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आगे बढ़ने से रोक दिया। यह जुलूस निर्धारित मार्ग से हटकर एक संवेदनशील इलाके की ओर बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जुलूस को रोक दिया और आयोजकों से बात की। प्रशासन का कहना है कि यह कदम किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक तनाव की स्थिति से बचने के लिए उठाया गया है। जुलूस को रोकने के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। हालांकि कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा।